21 दिसंबर 2025 : परभणी जिले की सात नगरपालिकाओं के शुरुआती चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं। शुरुआती रुझानों में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। सात में से तीन नगरपालिकाओं में नगराध्यक्ष पद के लिए अजित पवार गुट के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इनमें सोनपेठ, मानवत और गंगाखेड शामिल हैं। गंगाखेड में पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की बहन उर्मिला केंद्रे बढ़त बनाए हुए हैं।
वहीं, जिले की पालक मंत्री मेघना बोर्डीकर को बड़ा झटका लगा है। उनके ही निर्वाचन क्षेत्र सेलू नगर पालिका में कांग्रेस का उम्मीदवार आगे चल रहा है, जबकि जिंतूर में मुकाबला कांटे का है और फिलहाल भाजपा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रताप देशमुख बढ़त में हैं।
पाथरी विधानसभा क्षेत्र, जिसका नेतृत्व अजित पवार गुट के विधायक राजेश विटेकर कर रहे हैं, वहां पाथरी, मानवत और सोनपेठ—इन तीन नगरपालिकाओं में चुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया गया था। इनमें से सोनपेठ और मानवत में राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि पाथरी नगर पालिका में कांग्रेस के जुनेद दुर्राणी बढ़त बनाए हुए हैं। इससे विधायक राजेश विटेकर के लिए नतीजे अनुकूल माने जा रहे हैं।
गंगाखेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. रत्नाकर गुट्टे ने गंगाखेड और पूर्णा नगरपालिकाओं में स्वतंत्र पैनल उतारा था, लेकिन शुरुआती रुझानों में दोनों ही जगह उन्हें झटका लगता दिख रहा है। गंगाखेड में उर्मिला केंद्रे (राकांपा) आगे हैं, जबकि पूर्णा नगर पालिका में कांग्रेस का उम्मीदवार बढ़त में है।
कुल मिलाकर, परभणी जिले में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) और भाजपा—इन तीन दलों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, अजित पवार गुट को सबसे अधिक सफलता मिलती दिख रही है, वहीं कांग्रेस भी अच्छी स्थिति में है। इसके उलट, पालक मंत्री मेघना बोर्डीकर को अपने ही क्षेत्र सेलू में कांग्रेस से कड़ा झटका लगा है।
