लुधियाना 22 नवंबर 2025: थाना पीएयू की पुलिस ने डरा धमकाकर फिरौती की रकम मांगने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता नमनीत अग्रवाल पुत विनोद अग्रवाल वासी क्वीन गार्डन साउथ सिटी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका मेटल का बिजनेस है पिछले करीब 6 महीने से लखबीर सिंह उसे डरा धमका कर 15 लाख रुपए की फिरौती ले चुका है जिसके चलते उक्त आरोपियों द्वारा उसके घर पर आकर धमकाया गया और घर के सामान की तोड़फोड़ की गई। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी लखबीर सिंह, जगदीप सिंह, अनमोल वर्मा, मनप्रीत सिंह, दीपक कुमार, रोबिन, जगदीश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनप्रीत सिंह और अनमोल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी फरार दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
