• Thu. Dec 18th, 2025

डेरे के संचालक ने पहले ही राणा बलाचौरिया को दी थी चेतावनी,सामने आई ये नई जानकारी

पंजाब 18 दिसंबर 2025 : पंजाब के मोहाली जिले में गोलियों से छलनी किए गए कबड्डी खिलाड़ी व प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक साईं सुरिंदर शाह ने राणा बलाचौरिया को पहले ही सलाह दी थी कि वह एक महीने तक घर से बाहर न निकले।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि राणा साई सुरिंदर शाह को बेहद मानता था, जो डेरे के संचालक भी है और उसकी बाजू पर सुरिंदर शाह का टैटू भी बना हुआ था। इस पूरे मामले में अब यही कहा जा रहा है कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

बता दें कि उक्त वारदात सेक्टर-82 स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहे सोहाना कबड्डी कप के दौरान हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। राणा बलाचौरिया की महज 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। वह मूल रूप से बलाचौर का रहने वाला था और वर्तमान में मोहाली में रह रहा था।हत्या के कुछ मिनट बाद ही चौधरी-शगनप्रीत गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस वारदात की जिम्मेदारी ली। गैंग ने दावा किया कि यह हत्या पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला है। पोस्ट में कहा गया कि राणा बलाचौरिया उनके विरोधी गिरोह से जुड़ा था और उसने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों को शरण दी थी। गैंग ने इस हमले में शामिल शूटरों के नाम मक्कन अमृतसर और डिफॉल्टर करने बताए हैं।वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *