• Wed. Jan 28th, 2026

डिप्टी मर्डर केस: पुनीत और लल्ली की गिरफ्तारी के बाद कई लोग अंडरग्राउंड

जालंधर 28 जनवरी 2025 अमृतसर में काऊंटर इंटेलिजैंस द्वारा गिरफ्तार किए जालंधर के गैंगस्टर पुनीत शर्मा और लल्ली की पूछताछ में पूर्व कांग्रेस पार्षद डिप्टी मर्डर केस में कई नई परतें खुल सकती हैं। दोनों के गिरफ्तार होने के बाद ही शहर के कई लोग अंडरग्राऊंड हो चुके हैं। डिप्टी मर्डर केस में शहर के कई लोगों के नाम सामने आने की चर्चा है। सूत्रों की माने को बस्तियात के एक युवक का पुनीत व लल्ली से सीधा लिंक था जो उनकी आर्थिक मदद भी करता रहा है। हालांकि पुलिस ने उससे पहले भी पूछताछ की थी लेकिन वह पुलिस समक्ष कुछ नहीं माना जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया था।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और जालंधर रूरल पुलिस भी पुनीत व लल्ली को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। सूत्रों की मानें तो जेल में बंद कुछ गैंगस्टर भी दबी आवाज में कह चुके हैं कि सुखमीत सिंह डिप्टी की हत्या फिरौती देकर करवाई गई थी। हालांकि पुलिस की इंवैस्टिगेशन में ऐसा कुछ सामने नहीं लाया गया था लेकिन सूत्रों का दावा है कि जुए को पैसों को लेकर डिप्टी और एक बड़े जुआरी व धार्मिक स्थल से जुड़े बाबा के साथ अनबन हो गई थी। उसी के बाद डिप्टी की हत्या का ताना बाना बुना गया था। सारी प्लानिंग गैंगस्टर लक्की पटियाल के नेतृत्व में तैयार हुई थी, जिसमें हरियाणा का गैंगस्टर कौशल चौधरी और विकास माहले समेत पुनीत और लल्ली भी शामिल थे।

अब बताया जा रहा है कि इस जुआरी ने जालंधर ही नहीं नैशनल लैवल के कई गैंगस्टरों का जुए की बुक में हिस्सा भी डाला हुआ है। पुनीत और लल्ली से अगर सुखमीत सिंह डिप्टी मर्डर केस में पुलिस सख्ती से पूछताछ करे तो डिप्टी के बुजुर्ग माता-पिता को इंसाफ मिलना तय है। बता दें कि काउंटर इंटेलिजैंस ने ट्रैप लगा कर अमृतसर में से पुनीत शर्मा और लल्ली दोनों निवासी प्रीत नगर को गिरफ्तार किया था। इनके साथ साथ पुलिस ने 4 अन्य युवकों को भी अरैस्ट किया था। आरोपियों से 6 पिस्टल और 40 गोलियां मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *