कपूरथला 06 फरवरी 2025 : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता संभालने के बाद गैर कानूनी प्रवासियों के खिलाफ शुरू की गई सख्त मुहिम के तहत मंगलवार को 104 भारतीयों से भरा विमान अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेजे जाने की घटना से राज्य भर में रहने वाले उन लोगों में दहशत फैल गई है, जिन्होंने 40-45 लाख रुपए की भारी भरकम रकम खर्च करके अपने बेटों को खतरनाक रास्तों से अमरीका भेजा था।
इसके साथ ही, अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18000 भारतीयों में से पंजाब से संबंधित कम से कम 8000 युवाओं को वापस भेजे जाने की खबर ने राज्य में नई दहशत फैला दी है, जिसका व्यापक असर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि अपने सख्त रुख के लिए मशहूर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध आव्रजन के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है और गैर कानूनी प्रवासियों से भरे विमानों को उनके मूल देशों में भेजना शुरू कर दिया है, जिसके बाद सोमवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर 205 भारतीयों, विशेषकर पंजाब और हरियाणा से संबंधित युवाओं से भरे सैन्य विमान को भेजने की घटना ने साबित कर दिया है कि आने वाले दिन पंजाब के लिए अच्छे नहीं हैं।
18000 भारतीयों में से कम से कम 8000 पंजाब से
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में बिना दस्तावेज के रह रहे 18,000 भारतीयों की पहचान की है, जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं है। अब इन भारतीयों के शीघ्र ही प्रत्यर्पण की खबर से उनके परिजनों में काफी दहशत फैल गई है। बताया जाता है कि इन 18,000 भारतीयों में से कम से कम 8000 पंजाब के हैं, जो कम से कम 40 से 50 लाख रुपये खर्च करके अमेरिका पहुंचे थे और ट्रंप सरकार आने से पहले पिछले कई सालों से फार्महाउस, स्टोर और गोदामों में काम करके अच्छी कमाई कर रहे थे, लेकिन अब उनके डिपोर्ट की खबर से उनके परिवारों के लिए आजीविका की समस्या पैदा हो गई है। इन 8000 पंजाबी परिवारों को अमेरिका भेजने के नाम पर खर्च की गई कुल राशि पर नजर डालें तो यह राशि 3200 करोड़ रुपये से 4000 करोड़ रुपये तक पहुंचती है, जो पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है।
फर्जी ट्रैवल एजेंटों में डर का माहौल
उल्लेखनीय है कि पंजाब लंबे समय से जबरन वसूली, डकैती और नशे की बड़ी समस्या से जूझ रहा है। अब, आने वाले महीनों में इन 8000 युवाओं की वापसी के साथ, स्थिति और भी खराब होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा अवैध धंधों में शामिल हो गए हैं और रातों-रात अमीर बनने की चाहत में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को विभिन्न थानों की पुलिस खतरनाक मामलों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
अमेरिका में 2 से ढाई लाख रुपये मासिक आय अर्जित करने वाले इन युवाओं में से अधिकतर को पंजाब पहुंचने पर बेरोजगारी की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अमेरिका की चकाचौंध भरी जिंदगी छोड़कर पंजाब लौटे इन युवाओं में से बड़ी संख्या में लोगों को अवसाद का शिकार होने का डर सताने लगा है। जो आने वाले समय में पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। साथ ही, इनके निर्वासन की खबर से इनसे अरबों रुपए ऐंठ चुके फर्जी ट्रैवल एजेंटों में काफी डर पैदा हो गया है और आने वाले दिनों में हजारों की संख्या में इन युवाओं को अमेरिका से निर्वासित किए जाने से बेरोजगारी समेत कई अन्य गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
क्या कहते हैं एसएसपी?
इस संबंध में संपर्क करने पर एसएसपी गौरव तुरा ने कहा कि इन मासूम लोगों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंटों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे युवाओं की शिकायत पर दोषी पाए गए फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
