भवानीगढ़ 13 नवम्बर 2024 : स्थानीय शहर से होकर गुजरने वाले बठिंडा जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव चन्नों में घने कोहरे के कारण एक कैंटर द्वारा कार को पीछे से टक्कर मारने के कारण एक महिला कोच के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए संगरूर के एक निजी स्कूल की महिला कोच पवनदीप कौर पत्नी कुलवीर सिंह निवासी संगरूर ने बताया कि आज उनके स्कूल के बच्चों का मोहाली में एक प्रतियोगिता थी। वह और बच्चों के माता-पिता सुबह 6:30 बजे कार में सवार होकर संगरूर से मोहाली जा रहे थे। इस दौरान भवानीगढ़ से आगे गांव चन्नों में हाईवे के बीच कट के पास उनके आगे जा रहे एक अन्य वाहन चालक ने किसी कारण अचानक एकदम अपनी वाहन की ब्रेक लगा दी। उन्होंने भी उसके पीछे अपनी कार रोक दी, लेकिन उनके पीछे आ रहे एक कैंटर चालक ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी कार आगे खड़ी गाड़ी से टकरा गई और उनकी कार आगे और पीछे दोनों तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सिर पर चोट लगने के कारण महिला कोच घायल हो गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार बच्चे और कार चालक बच्चे के पिता बाल-बाल बच गए।
