• Wed. Dec 17th, 2025

जालंधर में घनी धुंध से जनजीवन प्रभावित, बढ़ती ठंड से बढ़ी लोगों की परेशानियां, विजिबिलिटी लगभग शून्य

जालंधर/टांडा उड़मुड़ 17 दिसंबर 2025 : पंजाब को धुंध ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी कार और बाइक चलाने वाले लोगों को होता है। घने कोहरे की वजह से बहुत से लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। इस दौरान ट्रैफिक नियमों को अपनाकर घने कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग कर सकते हैं और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। इसी के तहत जालंधर पुलिस द्वारा अलग-अलग चौकों में नाका लगाकार लोगों से धुंध में अपने वाहन धीरे चलाने की अपील की जा रही है। वहीं होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ में भी डी.एस.पी.दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंद्रजीत सिंह नागरा ने बताया कि धुंध में तेज गति से गाड़ी चलाना आपके लिए हादसे का कारण बन सकता है। तेज स्पीड में होने की वजह से कम दृश्यता होने पर रिएक्शन टाइम कम हो जाता है। इससे हादसे की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। आईए, एक नजर डालते हैं सावधानियों परः-

हैड लाइट का हो सही इस्तेमाल
डी.एस.पी.दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंद्रजीत सिंह नागरा ने कहा कि कोहरे में हैड लाइट का सही से इस्तेमाल करने पर आप हादसे से बचे रहेंगे। घने कोहरे में हाई बीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी वजह से कोहरे में रिफ्लैक्ट होने वाली रोशनी आपकी और दूसरों की दृश्यता और भी कम कर सकती है। इसलिए कोहरे में लो बीम लाइट का इस्तेमाल करें।

सिगनल का सही इस्तेमाल करें
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जब आप मोड़ ले रहे हो या फिर लेन बदल रहे हो तो उस दौरान इंडिकेटर का सही इस्तेमाल जरूर करें, ताकि आपके पीछे के वाहनों को यह पता चले कि आप क्या कर रहे हैं। चलती गाड़ी में पार्किंग लाइट्स को ना चलाए।

वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करें 
 उन्होंने कहा कि कोहरे की वजह से कार की विंडशील्ड धुंधली हो जाती है, जिसकी वजह से सामने काफी कम दिखाई देता है। इस स्थिति में वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे विंडशील्ड क्लीन हो जाती है।

सामने के वाहन से दूरी जरूरी
डी.एस.पी.दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंद्रजीत सिंह नागरा ने कहा कि कोहरे में कार चला रहे हैं तो इस दौरान आपके सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। ऐसा करने से अगर सामने वाला अपनी गाड़ी को अचानक रोकता है तो आपके ब्रेक लगाने पर रिएक्शन टाइम बढ़ जाता है। इसकी वजह से टक्कर का खतरा कम हो जाता है।

सामने वाले वाहन की गति को पहचानें
 उन्होंने कहा कि जब दृश्यता कम हो हमेशा आपको अपनी कार की स्पीड कम रखनी चाहिए। इसके साथ ही आपको सामने चल रही कार की स्पीड का अनुमान लगाते हुए उचित दूरी बनाकर रखना चाहिए। अगर आपको सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा तो किसी सुरक्षित जगह पर कार पार्क कर दे और कोहरा छंटने का इंतजार करें।

गाड़ी के ब्रेक सिस्टम का ध्यान रखें
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपको अपनी कार के ब्रेकिंग सिस्टम को जरूर चैक करवाना चाहिए। खराब ब्रेक सिस्टम कोहरे में गाड़ी चलाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

कोहरे के बीच में गाड़ी रोकने से बचें
उन्होंने कहा कि जितना हो सके आपको कोहरे में अपनी कार को रोकने से बचना चाहिए। अगर आपको अपनी कार रोकनी पड़ रही है तो उसे किसी सुरक्षित जगह पर खड़ी करें। साथ ही इसके पार्किंग लाइट्स को भी ऑन कर दें, ताकि दूसरे लोगों को पता चल सके कि सामने कोई कार पार्क है।

सतर्कता से कार ड्राइव करें
डी.एस.पी.दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंद्रजीत सिंह नागरा ने कहा कि कोहरे में आपको माइंडफुल ड्राइविंग करना चाहिए। इस दौरान आपको एक्स्ट्रा ध्यान और सतर्कता से गाड़ी चलानी चाहिए। इस दौरान आपको कार में तेज म्यूजिक चलाने के साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि धुंध के दिनों में ट्रैफिक नियमों के पालन से खुद और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *