• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाबी सिंगर बब्बू मान पर सख्त कार्रवाई की मांग, लोगों में गुस्सा – जानें पूरा मामला

पंजाब 18 नवंबर 2025 हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित मां चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर विवाद बढ़ गया है। लुधियाना के कुछ हिंदू संगठनों ने पंजाबी गायक बब्बू मान के प्रदर्शन पर गंभीर आपत्तियां जताई हैं। उनका आरोप है कि सरकारी स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में माता चिंतपूर्णी से लाई गई ज्योति और धार्मिक मंच तैयार होने के बावजूद गायक ने ऐसे गीत प्रस्तुत किए, जिनमें अभद्रता, शराब और हथियारों का संदर्भ था। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

संगठनों का कहना है कि 15 और 16 नवंबर को हुए आयोजन में भजन या धार्मिक गीतों की जगह ऐसे गाने चलाए गए, जिनका माहौल भक्तिमय कार्यक्रम के अनुकूल नहीं था। उनका यह भी कहना है कि मंच पर महिलाओं को अनुचित गीतों पर नचाया गया, जिसे उन्होंने असम्मानजनक बताया। इस दौरान कलाकार और आयोजकों दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा गया है कि धार्मिक कार्यक्रमों की मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *