• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली में हवा फिर ज़हरीली, कई क्षेत्रों में AQI गंभीर स्तर पर

17 नवंबर 2025 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का गंभीर संकट सोमवार सुबह भी जारी रहा। राजधानी के ज़्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी (Severe Category) तक पहुंच गया जिससे दिल्लीवासियों के लिए सांस लेना दूभर हो गया है।

PunjabKesari

 

AQI 400 के पार: गंभीर श्रेणी में दो इलाके

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दो प्रमुख इलाकों में AQI 400 के खतरनाक स्तर को पार कर गया है जो गंभीर श्रेणी को दर्शाता है:

  • नरेला: 405
  • रोहिणी: 404

इन इलाकों में प्रदूषण का यह स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।

PunjabKesari

 

बहुत खराब श्रेणी में राजधानी के अधिकांश हिस्से

दिल्ली के अन्य प्रमुख इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है:

इलाकाAQI (सुबह 8 बजे)
वज़ीरपुर393
आईटीओ392
मुंडका392
अशोक विहार390
चांदनी चौक383
आनंद विहार382
आरके पुरम364
द्वारका, सेक्टर 8354
ओखला फेज़ 2354
बुराड़ी346
नजफ़गढ़321

स्वास्थ्य पर संकट

बहुत खराब और गंभीर श्रेणी की हवा फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी जोखिम भरी होती है। लोगों को आवश्यक न होने पर घर से बाहर न निकलने, मास्क पहनने और शारीरिक गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है।

लगातार बढ़ते प्रदूषण के बावजूद ज़मीनी स्तर पर GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) के नियमों का उल्लंघन जारी है जिसके चलते प्रदूषण के स्तर में कोई खास कमी नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *