• Thu. Dec 18th, 2025

दिल्ली: प्रदूषण और MGNREGA पर राम गोपाल यादव का केंद्र पर हमला, बोले– CM को लगता ही नहीं प्रदूषण है

18 दिसंबर 2025 : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राम गोपाल यादव ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण और MGNREGA योजना के नाम में बदलाव को लेकर गंभीर चिंता जताई।

PunjabKesari

AQI और तापमान का अंतर नहीं जानतीं मुख्यमंत्री

दिल्ली की बिगड़ती हवा पर टिप्पणी करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि प्रदूषण पर कोई सार्थक चर्चा होगी क्योंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री के अनुसार शहर में प्रदूषण है ही नहीं। वह AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) को तापमान समझती हैं, उन्हें प्रदूषण की बुनियादी समझ तक नहीं है।” उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए एक क्रांतिकारी सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को ‘एक व्यक्ति, एक कार’ का नियम बनाना चाहिए और पेट्रोल-डीजल की खपत की एक सीमा तय करनी चाहिए ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो सके।

दिल्ली में प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और सख्त कदम

CPCB के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे दिल्ली का AQI 358 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इसी बीच, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। अब राजधानी में BS-IV मानकों से नीचे के वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, पेट्रोल पंपों पर बिना वैध PUCC (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र) के ईंधन देने पर रोक लगा दी गई है और निर्माण सामग्री लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है।

संसद में नियम 193 के तहत चर्चा

लोकसभा के 18वें सत्र में आज नियम 193 के तहत दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण और इसके सार्वजनिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर विशेष चर्चा होनी है। इस चर्चा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कनिमोझी और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज जैसे नेता प्रमुखता से अपनी बात रखेंगे।

PunjabKesari

MGNREGA के नाम बदलने पर आक्रोश

राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर ‘VB-G Ram G’ करने के फैसले की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग ‘गांधी’ नाम से नफरत करते हैं और यह योजना का नाम बदलना केवल लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश है। उन्होंने इसे पूरी योजना को भविष्य में बंद करने की एक गहरी साजिश करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *