• Fri. Dec 5th, 2025

देहरादून सड़क हादसा: हरियाणा के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

जुलाना 23 जून 2025 : देहरादून में बीते दिन रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। आशारोड़ी के पास सीमेंट के ट्रेलर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में बैठे हरियाणा के चारों लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों की पहचान अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा तहसील जुलाना, जिला जींद और नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन जिला सोनीपत हरियाणा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसके चालक आफताब पुत्र जुल्फिकार निवासी शेखपुरा कदीम थाना देहात जिला सहारनपुर से  पूछताछ की। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

पारस और अंकुश की आपस में चाचा-भतीजे थे और शनिवार को ही अपने रिश्तेदारों के साथ देहरादून घूमने निकले थे। हादसे में मृत 26 वर्षीय पारस, किसान जयकरण का सबसे छोटा बेटा था। चार भाइयों में सबसे छोटा पारस खुद भी खेती-बाड़ी करता था और अपने शांत व मेहनती स्वभाव के लिए गांव में जाना जाता था। विवाहित पारस एक छोटे बच्चे का पिता था। वहीं 19 वर्षीय अंकुश पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। अंकुश पढ़ाई में अच्छा था और जीवन में सफलता पाना चाहता था। दोनों युवक अपने रिश्तेदार अंकित निवासी जुलाना, जींद और नवीन निवासी खेड़ी, रोहतक के साथ देहरादून गए थे। रविवार को आशारोड़ी चेकपोस्ट पर उनकी कार ट्राले से टकरा गई, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी विनय गंभीर रूप से घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *