• Fri. Dec 5th, 2025

हुड्डा का बड़ा बयान: दीक्षा सुसाइड केस की CBI या जज से हो जांच

रोहतक 6 जनवरी 2025 : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोहारू छात्रा के आत्महत्या मामले में सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग की है। वहीं दिल्ली में प्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता द्वारा की गई टिप्पणी में पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोहारू कॉलेज में छात्र की आत्महत्या का जो मामला हुआ है, उस मामले में सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच होनी चाहिए। जिससे सच सामने आ सके। इस मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के खिलाफ भाजपा नेता बिधूड़ी दिया गया बयान निंदनीय है। बीजेपी को ऐसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकलना चाहिए। दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होनें कहा कि भाजपा व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है, इसलिए अब दिल्ली प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

सोशल मीडिया हैक पर बोले हुड्डा

अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब धरती पर बैठकर चांद पर इलैक्ट्रॉनिक गैजेट कंट्रोल हो सकते हैं तो कुछ भी संभव है। देश में बहुत से ऑनलाइन फ्रॉड चल रहे हैं। हुड्डा ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कि डल्लेवाल की हालत चिंताजनक है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि उनसे बातचीत कर इसका समाधान निकाला जाए।

प्रदेश पर कर्ज बढ़ा रही मौजूदा सरकार- हुड्डा

मौजूदा सरकार पर पर कटाक्ष करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने का काम कर रही है और कोई भी नया काम हरियाणा प्रदेश में नहीं किया जा रहा। हरियाणा सरकार के मंत्रियों द्वारा ट्रांसफर की पावर मांगने को लेकर हुड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब सब कुछ ऑनलाइन होना है तो मंत्री और विधायकों की क्या जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *