• Fri. Dec 5th, 2025

Highway पुल पर लटकी युवक की लाश

7 सितंबर 2024 : गोराया में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन ने मोटसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक पुल से नीचे गिर गया और दूसरा पुल के गार्डर में लटक गया था। इस दौरान एक की गिरन से और दूसरे को जब तक गार्डर से उतारते, तब तक मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक फिल्लौर की तरफ से जालंधर की ओर जा रहे थे, जब युवक गोराया के मुख्य चौक के ऊपर नैशनल हाईवे के पुल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक 20 से 25 फीट ऊंचे पुल से सीधा नीचे सड़क पर जा गिरा जिससे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक पुल पर लगे सीमैंट के बेरीकेट के सरियों में फंस से लटका रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पुल के ऊपर खिंचा, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।

अगर गोराया पुलिस प्रशासन की बात करें तो मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डायल 112 नंबर पर पुलिस की गाड़ी व कर्मचारी पुल के नीचे खड़े रहे पर चंद कदम की दूरी पर हुए हादसे वाले स्थान पर जाना उचित नहीं समझा। शायद वह 112 की कॉल का इंतजार करते रहे? देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद गोराया थाने से कर्मचारी पहुंचे, उसके बाद 112 कर्मचारी , नैशनल हाईवे पर हादसे के कारण सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे के कारण लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया है। मृतक युवक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार पुल से नीचे गिरे युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र फुम्मन सिंह निवासी उचोके कलां जिला अमृतसर और दूसरे युवक की पहचान नवदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी शेखावत जैतो सरजा जिला गुरदासपुर के नाम से हुई है। घटनस्थल पर मृत युवकों की पहचान के लिए गोराया के एस.एच.ओ. के सरकारी नंबर पर कई बार फोन किया पर एस.एच.ओ. ने फोन उठाना और न ही बैक कॉल करना उचित समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *