• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में फिर मिला खतरनाक वायरस, हाथ मिलाने से बचें, गाइडलाइंस जारी

भुच्चो मंडी 22 फरवरी 2025: भुच्चो मंडी और भुच्चो खुर्द में स्वाइन फ्लू का एक-एक मरीज मिलने की सूचना है। सिविल सर्जन बठिंडा और सीनियर मैडीकल ऑफिसर नथाना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने भुच्चो खुर्द और भुच्चो मंडी गांवों में स्वाइन फ्लू को लेकर सर्वे किया। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता राजविंदर सिंह रंगीला ने बताया कि एक निजी अस्पताल में भर्ती इन दोनों मरीजों के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। विभाग ने टीमें गठित कर गांव भुच्चो खुर्द और भुच्चो मंडी के ट्रक यूनियन बैक साइड एरिया में सर्वे शुरू किया।टीम सुपरवाइजर बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में टीम सदस्य हरदम सिंह, रमनदीप सिंह, रणजीत सिंह व राजविंदर सिंह द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्यों और क्षेत्र में स्वाइन फ्लू लक्षण-संबंधी सर्वेक्षण और जागरूकता आयोजित की गई।

स्वाइन फ्लू से कैसे करें बचाव
* हाथ धोए बिना अपने मुंह, नाक या आंखों को न छुएं
* हाथों को नियमित रूप से धोना आवश्यक है, क्योंकि वायरस सबसे ज्यादा हाथों से फैलता है।
* भीड़ वाली जगहों, सभाओं या मेलों में जाने से बचें, जहां वायरस फैलने का खतरा अधिक होता है।
* बीमार व्यक्तियों से संपर्क न करें।
* अगर किसी को जुकाम या खांसी है, तो उनके साथ शारीरिक संपर्क से बचें। बीमार व्यक्तियों के साथ निकटता से वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
* स्वाइन फ्लू की पूरी तरह से पुष्टि किए बिना डॉक्टर की सलाह के बिना दवाइयां न लें।
* लोगों से हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें। इसके बजाय दूरी बनाए रखें।

यदि आपको लक्षण महसूस हों

* अगर आपको बुखार, जुकाम, खांसी या शरीर में दर्द महसूस हो, तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से संपर्क करें।
* घर में रहें और दूसरों के साथ संपर्क कम करें, ताकि वायरस और लोगों में न फैले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *