• Fri. Dec 5th, 2025

रायबरेली में दलित युवक की पिटाई से मौत, परिवार को मुआवजा, मंत्री ने अखिलेश पर साधा निशाना

12 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरी के शक में एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। जिसके बाद प्रदेश सरकार के 2 कैबिनेट मंत्री असीम अरुण (पंचायती राज मंत्री) और राकेश सचान (महाविद्यालय मंत्री)  पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
ऊंचाहार थाना क्षेत्र, गांव ईश्वरदासपुर हरिओम वाल्मीकि (38 वर्ष), जो फतेहपुर जिले के रहने वाले थे। 2 अक्टूबर की रात हरिओम अपनी पत्नी पिंकी से मिलने रायबरेली आए थे। ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझ लिया और बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो में उसकी चीखें सुनाई देती थीं। पुलिस द्वारा अब तक 21 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनमें से 12 गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं  एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

मंत्री आगमन और घोषणाएं
मंत्री असीम अरुण और राकेश सचान आज पीड़ित परिवार से मिलने नई बस्ती, ऊंचाहार पहुंचे। उन्होंने पिंकी (पत्नी) व गंगादीन (पिता) को लगभग 6.92 लाख-6.92 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी — कुल मिलाकर लगभग 13.5 लाख रुपए। इसके अलावा  परिवार को नया घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देने का आश्वासन।

पिता को पेंशन देने की घोषणा
– बेटी कुसुम (जो बीएससी नर्सिंग कर रही है) और बेटे शिवोम को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी देने का वादा
– परिवार को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर दिलाने का भरोसा

राजनीति और वार्तालाप
मंत्री असीम अरुण ने पत्रकारों से बात करते हुए सपा के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सपा द्वारा चलाई गई योजनाएं अमीरों का क्लब बन गई हैं — उदाहरण दिए जैसे हेलीपैड, स्विमिंग पूल, फाइव-स्टार कमरे आदि। उनका कहना था कि ये जेपी की सादगी का अपमान है। उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार गरीब कल्याण और सबका विकास पर काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार ने 80 करोड़ में थाली वितरण और गरीबों को पीएम आवास जैसे काम किए हैं।

पुलिस जवाबदेही और चेतावनी
मंत्री अरुण ने कहा कि पुलिस ने 21 संदिग्धों में से 12 को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई, तो जवाबी कार्रवाई हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों से सावधान रहें — उदाहरण स्वरूप ‘पश्चिम यूपी से ड्रोन-चोर’ जैसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिन्हें उन्होंने भ्रम फैलाने वाला बताया। उन्होंने लोगों को कहा कि यदि किसी भी तरह की संदेहास्पद घटना लगे तो 112 पर कॉल करें और कानून को हाथ में ना लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *