• Fri. Dec 5th, 2025

डब्बा ट्रेडर्स के मास्टरमाइंड का नाम सामने, कई ज्वैलर्स अंडरग्राउंड

जालंधर 13 नवम्बर 2024 डब्बा ट्रेडर्स सॉफ्टवेयर में शेयर खरीद फरोख्त करके टैक्स चुराने के मामले में अंबाला का चार्जी मास्टर माइंड निकला है। पुलिस ने चार्जी की तलाश में दोबारा से अंबाला में रेड की लेकिन वह पहले से ही भाग निकला था। इस मामले में शामिल लाल बाजार के कुछ ज्वैलर भी अंडरग्राऊंड हुए हैं जिन्होंने डब्बा ट्रेडर्स में इंवैस्टमैंट की थी।

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों को नामजद किया है वह अपने अपने घरों से भागे हुए हैं लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं चार्जी की गिरफ्तारी मुख्य बताई जा रही है क्योंकि पुलिस के हिसाब से चार्जी की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदफोशों के नाम उजागर हो सकते हैं।

बता दें कि सी.आई.ए. स्टाफ ने डब्बा ट्रेडर्स में ब्लैकमनी इंवैस्ट करके टैक्स चुराने के मामले में जतिश अरोड़ा, करण डोगरा, अनिल आनंद, दर्पण सेठ और तरुण को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से 22 लाख रुपए, कम्प्यूटर, आठ मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया था। इन सभी के खिलाफ थाना एक में अलग अलग बी.एन.एस. की धारा तहत केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने खुलासा किया था इस नेटवर्क के तार जालंधर के साथ साथ बटाला लुधियाना और अंबाला तक फैंले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *