मोगा 25 दिसंबर 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि मोगा निवासी दर्शन सिंह को साइबर क्रिमिनलों द्वारा अपने जाल में फंसाकर उससे 42 लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में जमा करवाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस संबंध में दर्शन सिंह द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को शिकायत पत्र दिया था, जिसमें उसने कहा कि उसे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से काल आई थी कि तुम्हारा एक पार्सल एयरपोर्ट पर आया है, जिसमें ऐतराजयोग सामग्री है, जिसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा रोक लिया गया है।
यदि तुम इससे अपना पीछा छुड़वाना चाहते हो, तो मैं आपको कुछ बैंक खातों के नंबर दे रहा हूं, उसमें पैसे भेज दो, तो आपका छुटकारा हो जाएगा। जिस पर कथित साइबर क्रिमिनलों ने उसे 17 बैंक खातों के खाता नंबर दिए, जिसमें मैंने धीरे-धीरे कर 42 लाख 25 हजार रुपए जमा करवा दिए और मुझे बाद में पता चला कि मेरे साथ धोखा हुआ है और कुछ लोगों द्वारा मुझे ठगी का शिकार बनाया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोगा ने इसकी जांच साइबर सैल मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविन्द्र सिंह को करने का आदेश दिया, जिन्होंने जांच के बाद सारे बैंक खातों को खंगाला और उन्हें अच्छी तरह से खंगालकर रिपोर्ट तैयार कर जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को भेजी गई। थाना साइबर सैल के प्रभारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि वह मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। कथित साइबर क्रिमिनलों को जल्दी काबू कर लिया जाएगा और बैंक खातों को फ्रीज करने का प्रयास किया जा रहा है।
