• Wed. Jan 28th, 2026

CTET 2026: शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द शुरू, परीक्षा पैटर्न में बदलाव?

लखनऊ 25 अक्टूबर 2025 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)  2026 की परीक्षा के शॉर्ट नोटिफिकेशन सीबीएसई ने जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सीटीईटी परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह इस परीक्षा का 21वां संस्करण होगा। इस परीक्षा से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी होगी।

132 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
आप को बता दें कि सीटीईटी 2025 परीक्षा पूरे भारत में 20 भाषाओं में 132 शहरों में आयोजित होगी। CTET एग्जाम के 21वें एडिशन का मकसद सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूलों जैसे KVS, NVS, और दूसरे एफिलिएटेड इंस्टीट्यूशन में क्लास 1 से 8 तक के टीचिंग पोस्ट के लिए कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी तय करना है। CTET दिसंबर 2025 नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट — ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा।

बीटीसीट पास अभ्यर्थी पेपर1 के लिए होंगे पात्र 
सीटीईटी पेपर 1- इस पेपर के लिए बीटीसी, डीएलएड, के अभ्यर्थी पास अभ्यर्थी पात्र होता है। सिलेबस की बात करें तो बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II समझ, गणित, पर्यावरण अध्ययन जैसे विषय आते हैं।

बीएड के अभ्यर्थी सिर्फ पेपर 2 के लिए होंगे पात्र
सीटीईटी पेपर 2-  सिलेबस के अंतर्गत बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा- I, भाषा- II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान का परीक्षा होती है। इसमें सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी गणित के विषक्ष को छोड़ कर परीक्षा देते हैं। इसमें सामाजिक विभाग से 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि 90 अन्य से पूछे जाते है।

सीटीईटी परीक्षा की खास बातें
सीटीईटी परीक्षा 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।  सीबीएसई के माध्यम से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटेट साल में दो बार आयोजित की जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *