बहादुरगढ़ 17 जनवरी 2025 : बहादुरगढ़ में 24 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ये वारदात बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे हुई है। मृतक की पहचान शहर के जटिया मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मंजीत के रूप में हुई। सुबह करीब 5:30 बजे हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम। मंजी घर से सुबह के समय घूमने के लिए बाहर निकाला था । शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी तक हमलावरों की नहीं हो सकी पहचान है।
