• Fri. Dec 5th, 2025

Crime News: प्रधान चुनाव रंजिश में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, 25 गिरफ्तार

25 अक्टूबर 2025 : आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं ऐसे में पूर्व में हुई चुनावी रंजिशें भी अब मुखर होती हुई नजर आ रही है। एक ऐसा ही सनसनीखेज़ मामला मेरठ के सरधना के कालंदी गांव में सामने आया है,,,,जहां पूर्व की चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पति और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया। विवाद में देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।

आलम ये रहा कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर फायरिंग भी की गई,,,इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है,,,,जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ मौके पर इकट्ठा होकर बवाल कर रही है और मौके पर फायरिंग की घटना भी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आलाए पुलिस अधिकारी भारी तादाद में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करते हुए नज़र आए।

वहीं एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि गांव में फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और सर्च ऑपरेशन चलकार दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में अब शांति है और मौके पर फ़ोर्स तैनात है। फरार आरोपियों की भी तलाश तेज कर दी गयी है, जल्द सभी गिरफ्तार होंगे। सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।

जानकारी के अनुसार कालंदी गांव के मौजूदा प्रधान पति नितिन और उसके समर्थकों का विपक्षी धीरेन्द्र फौजी से कोई विवाद हो गया था,,,तब मामला शांत करा दिया गया था,,,फिर देर रात दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए और ताबड़तोड़ दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी,,,दोनों ओर से कई दर्जन राउंड फायरिंग की गई,,,,जिससे पूरा गांव दहल उठा,,,,गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ….फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *