• Fri. Dec 5th, 2025

कोरोना का नया वैरिएंट के.पी.-3 फिर बढ़ रहा, जानें लक्षण और सावधानियां

नूरपुरबेदी 07 जून 2025भारत और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इस बारे में लोगों को जागरूक करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ सर्जन और डायरेक्टर डॉ. पलविंदरजीत सिंह कंग ने लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट के.पी.-3 के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि यह नया वैरिएंट अन्य के मुकाबले तेजी से फैल रहा है, लेकिन इसके लक्षण अभी गंभीर नहीं हैं।

गले में खराश, नाक बहना या जुकाम, हल्का बुखार, बदन दर्द, थकान या कमजोरी महसूस होना इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को ये लक्षण महसूस होते हैं तो उसे तुरंत कोविड टेस्ट करवाना चाहिए और दूसरे लोगों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले घर पर ही ठीक हो रहे हैं, लेकिन जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उनके लिए यह खतरनाक हो सकता है। इस लिए हमें इस संबंध में विभिन्न निर्देशों का पालन करना चाहिए जैसे मास्क का उपयोग करना, हाथों की सफाई करना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना, टीकाकरण और बूस्टर खुराक लेना ताकि हम इस बीमारी से बच सकें। उन्होंने लोगों से अपील की गई कि वे अफवाहों से बचें और केवल सरकार द्वारा दी गई जानकारी पर ही विश्वास करें। क्योंकि किसी भी तरह की गलत जानकारी को दूसरे लोगों तक फैलाना या खुद उस पर विश्वास करना हमारे लिए खतरनाक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *