दीनानगर 16 जुलाई 2025 : पंजाब में नशा तस्कर के घर पीला पंजा चलने का मामला सामने आया है। दीनानगर के गांव डीडा सांसिया में नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत नशा तस्कर राजन उर्फ लाडी के घर पर पीला पंजा चलाया गया। राजन के खिलाफ नशा तस्करी के 12 मामले दर्ज हैं और वह इस समय भी नशा तस्करी के आरोप में जेल में है। उसकी पत्नी पर भी नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिन्हास ने बताया कि इन तस्करों ने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने आलीशान मकान बना लिए थे और लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि इस नशा तस्कर के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं और वह नशा तस्करी के आरोप में जेल में है। उसकी पत्नी पर भी नशा तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं और वह भी जमानत पर बाहर आ चुकी है।इस तरह इस गांव के 4 लोगों के घर पहले ही ध्वस्त किए जा चुके हैं। उन्होंने नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करके अपने मकान भी बना लिए थे और नशा तस्करी में लिप्त थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गांव में कई अन्य घराने भी नशा तस्करी में लिप्त हैं और उनके खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
