• Fri. Dec 5th, 2025

प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों पर निगम की कार्रवाई, मशहूर कॉम्प्लेक्स सील

जालंधर 31 अक्टूबर 2025 पंजाब सरकार द्वारा पिछले प्रॉपर्टी टैक्स बकायों पर ब्याज और जुर्माने में राहत देने के लिए शुरू की गई वन टाइम सैटलमैंट स्कीम के बावजूद कई संपत्ति मालिक अब भी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। सरकार ने इस स्कीम के तहत 30 अक्तूबर तक 50 प्रतिशत जुर्माना भरकर बकाया टैक्स अदा करने की सुविधा दी थी। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर और असिस्टैंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशों अनुसार बकाएदारों की सूची तैयार कर ली गई है और उनकी संपत्तियों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

complex

इसी क्रम में गत दिन निगम की टीम ने बस स्टैंड के नजदीक रणजीत नगर स्थित एक कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया, जिसका प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया था। इस कार्रवाई में सुपरिटैंडैंट महीप सरीन, राजीव ऋषि और भूपेंद्र सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों के तहत आने वाले दिनों में भी सीलिंग अभियान जारी रहेगा, क्योंकि अब निगम के पास सभी डिफॉल्टर्स का पूरा डेटा तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *