• Fri. Dec 5th, 2025

हुक्के संग रील बनाकर फंसा सिपाही, SP ने दिखाया असली सिस्टम

1 अगस्त 2025उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में वर्दी पहने एक सिपाही का हुक्का पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और संबंधित सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली इलाके का है। जहां सिपाही संदीप जाट तैनात था। वायरल वीडियो में संदीप वर्दी में नजर आ रहा है और पंजाबी गाने की धुन पर झूमते हुए हुक्का पीता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए और इसे देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा।

पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन
जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया। बिना देर किए उन्होंने सिपाही संदीप जाट को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ जेपी पांडेय को सौंपा गया।

पुलिस विभाग की साख पर सवाल
कौशांबी पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बयान जारी करते हुए बताया कि सिपाही का आचरण अनुशासनहीन पाया गया है और इसी वजह से उसे सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह वर्दी की गरिमा के साथ खिलवाड़ करना पूरी पुलिस फोर्स की छवि को नुकसान पहुंचाता है। सोशल मीडिया पर भी इस रील को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं – कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं तो कई लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *