पंजाब 06 मई 2025 : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने एस.बी.एस. नगर से रॉकेट ग्रेनेड, हैंड ग्रेनेड और IED सहित आतंकवादियों का सामान बरामद किए गए हैं। कहा जा रहा है कि यह सब पाकिस्तान के ISI समर्थित आतंकवादी नेटवर्क द्वारा भेजा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ISI समर्थित सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए SSOC अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में टिब्बा नंगल-कुलार रोड, SBS नगर के नजदीक जंगली क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादी हार्डवेयर का जखीरा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2 रॉकेट वाले ग्रेनेड (RPG), 2 विस्फोटक यंत्र (IED), 5 P-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान की ISI और सहयोगी आतंकवादी संगठनों द्वारा पंजाब में स्लीपर सैल को फिर सुरजीत करने के लिए तालमेल वाली कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं तहत एक FIR थाना स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल अमृतसर में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा राज्य में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
