• Fri. Dec 5th, 2025

धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी, प्रो. रविकांत के खिलाफ FIR दर्ज

लखनऊ 05 अगस्त 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर के बमीठा थाने में बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र कुमार गौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये रिपोर्ट उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री को महिला तस्कर कहने पर दर्ज कराई है। प्रो. रविकांत ने कहा था कि ”धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है।” इसी बयान के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

इस पोस्ट से हुआ विवाद 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी में शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई और जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर धीरेंद्र शास्त्री को फांसी देने की मांग की है। उन्होंने 31 जुलाई को पोस्ट की थी। इसमें लिखा- “नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है।”

इस घटना को लेकर किया था रविकांत ने पोस्ट 
28 जुलाई की रात को छतरपुर के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में डायल 100 की टीम को एक एम्बुलेंस में 13 महिलाओं को ले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने उस एम्बुलेंस को रोका और महिलाओं को बाहर निकाला। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ड्राइवर कह रहा है कि पन्ना के सेवादार कल्लू दादा ने महिलाओं को महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा था। वहीं, महिलाओं का आरोप है कि वो बागेश्वर धाम दर्शन और पेशी के लिए आई थीं। सेवादार मिनी ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बिठाया। उनको जान से मारने की धमकी दी। उनको नहीं पता कि ये लोग कहां लेकर जा रहे थे। इसी के बाद रविकांत ने पोस्ट किया था। 

इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज 
बागेश्वर धाम जन समिति के धीरेंद्र कुमार गौर ने शिकायत की थी। प्रोफेसर के खिलाफ धारा 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। अभी इन्वेस्टिगेशन चलेगी। वैसे, गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ेगी, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री का इस मामले में कहना है कि लोग तो अभी बहुत आरोप लगाएंगे। उन्होंने वीडियो जारी किया। इसमें कहा कि अनवरत रूप से साजिशकर्ता लगे हुए हैं। धाम के लिए कुछ न कुछ उपद्रव करते रहते हैं। देश में फैली सबसे बड़ी जात-पात की बीमारी को खत्म करने में लगे हैं। हम हिंदुओं को एक करने में लगे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *