• Sun. Dec 21st, 2025

Cold Day Alert: यूपी के 30 शहर शिमला से भी ठंडे, ऑरेंज–येलो अलर्ट

21 दिसंबर 2025 : उत्तर प्रदेश में अब गलन भरी सर्दी का दौर चल रहा है। कई हिस्सों में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया और चेतावनी दी गई कि अगले दो दिनों तक प्रतिकूल मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई जिलों में दृश्यता में भारी गिरावट आई। 

50 मीटर से कम रही दृश्यता 
बयान के मुताबिक, आगरा हवाई अड्डे, प्रयागराज, कानपुर (हवाई अड्डा), बरेली, झांसी और कई अन्य स्थानों पर बहुत घना कोहरा देखा गया तथा दृश्यता 50 मीटर से कम रह गयी। आईएमडी ने बताया कि कई जिलों में, विशेष रूप से पश्चिमी, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बना हुआ है। आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और कड़ाके की ठंड का एहसास होगा। 

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 दिसंबर को पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के ज्यादातर शहरों में सुबह के समय  घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 दिसंबर तक कई जिलों में देर रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है जबकि कुछ इलाकों में 24 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड की स्थिति बनी रह सकती है। 

इन जिलों में अलर्ट जारी 
IMD ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ़ और मथुरा सहित कई जिलों में घने कोहरे का अनुमान है। वहीं, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *