• Fri. Dec 5th, 2025

केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ दावे पर CM सैनी का पलटवार, माफी की मांग

हरियाणा 28 जनवरी 2025 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही है, इसलिए हरियाणा की भाजपा सरकार ने यमुना नदी में जहर मिलाना शुरू कर दिया है। केजरीवाल के इस बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है।  

केजरीवाल के इस बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी बोले कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि इसमें जहर है। मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि यह किस दिन की बात है और जो पानी रोका गया वो कहां गया? इंजीनियर्स कौन सी जांच कर के इस निष्कर्ष पर आए हैं? कौन सा और कितना टन जहर नदी में डाला गया है? नायब सैनी ने कहा कि क्या दिल्ली जल बोर्ड ने नदी के बीच कोई दीवार बनाई, जिससे पानी रोका गया हो? वह दीवार कहां है और नदी की कितनी मछलियां मरी हैं?”

हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें केजरीवाल- सीएम सैनी 

सीएम ने आगे कहा कि हरियाणा के लोग यमुना को पवित्र नदी मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं। नदी के पानी में जहर क्यों मिलाएगा? अरविंद केजरीवाल ने 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट मांगने नहीं आऊंगा. वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके और अब झूठ बोल कर दिल्ली की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम सैनी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा पर जो बेबुनियाद, शर्मनाक, मनघड़ंत आरोप लगाए हैं उससे अरविंद केजरीवाल ने उस माटी का अपमान किया जहां वे पैदा हुए हैं. जैसा बयान अरविंद केजरीवाल ने दिया है उससे लगता है कि चुनाव में संभावित हार को देखते हुए वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इस झूठे और घटिया बयान के लिए वे हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरंत माफी मांगें नहीं तो हम उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *