• Wed. Jan 28th, 2026

CM Mann का सड़क सुधार मिशन, जनता को मिलेगी राहत

जालंधर/चंडीगढ़ 02 जून 2025 : राज्य के निवासियों को बेहतरीन सड़क सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है। उक्त जानकारी एक प्रेस बयान के माध्यम से पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 1 जून 2025 को राज्य में 21.53 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है।

कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि जिला अमृतसर के अंतर्गत मेहता रोड पर स्थित गेहरी मंडी, जबोवाल, डेहरीवाल महसमनगर सड़क का 17.65 करोड़ रुपए की लागत से नया निर्माण कार्य 1 जून को शुरू करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की कुल लंबाई 20.80 किलोमीटर है और यह कार्य संबंधित ठेकेदार को आवंटित किया जा चुका है। इस कार्य को 6 महीने की समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से यहाँ के निवासियों को यातायात में काफी राहत मिलेगी।

हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि इसी तरह विधानसभा हलका भोआ के अंतर्गत 3.58 करोड़ रुपए की लागत से 6.5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 3.58 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे इसे 18 फीट चौड़ा भी किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन सड़क सुविधाएं मिलेंगी। इस सड़क के बनने से गांव शेरपुर, पंजोड़, फुलप्यारा, सुजानपुर आदि के निवासियों को बहुत लाभ मिलेगा।, गांव सैफीपुर में धार्मिक स्थल डेरा बाबा अमरनाथ को भी इस सड़क से जोड़ा गया है। इससे इलाका निवासियों को काफी सुविधा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *