• Fri. Dec 5th, 2025

CM मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक, हो सकता है महत्वपूर्ण ऐलान

पंजाब 23 सितंबर 2025 : एक्शन मोड में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी। फिलहाल, इस बैठक का एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस दौरान कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। 

बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य में बाढ़ के मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया है। यह सत्र 26 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान ‘जिसका खेत, उसकी रेत’ को लेकर एक अधिनियम लाया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य फैसले लिए जाने की भी चर्चा है। विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई यह बैठक काफी अहम होगी और इस दौरान कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है।

आज ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की है। यह रजिस्ट्रेशन 2 जिलों में शुरू हो रहा है, जिसके तहत कल से तरनतारन और बरनाला जिलों में 128 जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को एक मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड मिलेगा, जिसके तहत 10 लाख रुपये तक के इलाज का लाभ उठाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *