• Fri. Dec 5th, 2025

CM फडणवीस का वार: ‘वोट चोरी का ठेका राहुल गांधी ने ले रखा है’

23 अगस्त 2025: महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक अतुल भोसले की ओर से पृथ्वीराज चव्हाण पर लगाए गए आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पूर्व सीएम को घेरा है. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण के बारे में विधायक अतुल बाबा भोसले ने जो साक्ष्य हमारे सामने लाए हैं, वो बहुत गंभीर है. इससे ये ध्यान में आता है कि वोट चोरी का ठेका तो राहुल गांधी ने ही ले रखा है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सवाल उठाते हुए पूछा, ”असली वोट चोर कौन है, ये इसमें से बाहर आया है. अब इसका जवाब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देना चाहिए.”

बीजेपी MLA अतुल भोसले का क्या है आरोप?

बीजेपी विधायक अतुल भोसले ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर मतदान में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं और इस बात के सबूत भी दिए हैं कि चव्हाण परिवार के 9 सदस्यों का दो बार मतदाता के रूप में पंजीकरण हुआ है.

धनंजय पाटिल ने भी साधा निशाना

वहीं कराड बीजेपी अध्यक्ष धनंजय पाटिल ने कहा, “कांग्रेस द्वारा उठाए गए मतदान संबंधित मुद्दे को लेकर हमने कई बातें देखी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दो दिन पहले प्रेस में बोला था कि 100 गांव में हमने सर्वे किया है और कई नाम दोबारा आए हैं तो हमने भी वैसा ही सर्वे चालू किया तो बेहद ही गंभीर बात हमारे सामने आई. पृथ्वीराज चव्हाण का जो खुद का घर है, वहां करीब 15 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हैं, उसमें से कई लोग उस जगह पर नहीं रहते हैं फिर भी उनके नाम वोटर लिस्ट में डलवाए गए हैं.”

‘इंद्रेश चव्हाण और उनकी पत्नी का 3 जगहों पर नाम’

धनंजय पाटिल ने आगे कहा, ”पृथ्वीराज चव्हाण के जो करीबी रिश्तेदार हैं, उनके घर के लोग हैं, उनके नाम नजदीक के मलकापुर गांव की मतदाता सूची में भी दर्ज है. उनके भतीजे इंद्रेश चव्हाण और उनकी पत्नी का दो विधानसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर नाम है, जो कि गलत बात है. जिसने ये मुद्दा उठाया है, उस कांग्रेस पार्टी के जवाबदार नेता के घर पर उनके विधानसभा क्षेत्र में ही दोबारा मतदान करवा रहे हैं. 

उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”बहुत सालों से ये काम उनके जरिए किया गया है. 2014, 2019 और 2024 ये तीनों विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था तो जो उनके नजदीकी रिश्तेदार हैं, सभी ने उस टाइम दो तीन बार वोट किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *