• Wed. Jan 28th, 2026

CM भगवंत मान परिवार संग नतमस्तक हुए गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में

फतेहगढ़ साहिब 26 दिसंबर 2025 : सरबंसदानी साहिब श्री गरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहादत की याद में सालाना शहादत की याद में शहीद जोड़ मेला आज दूसरे दिन जारी है। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में विरासत को संरक्षित रखने के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर विधायक लखबीर सिंह राय और जिला योजना समिति के चेयरमैन अजे लिबड़ा भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला आम आदमी पार्टी इकाई की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब को पवित्र शहर का दर्जा देने के लिए किसी नोटिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह पहले ही पवित्र है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप की चोरी के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आज चर्चा का विषय नहीं है और यह विवाद का मामला है। ‘वीर बाल दिवस’ के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इससे ही भाजपा की नीयत का पता चलता है।

अकाली दल के नेताओं ने पहले इस पहल का वि रोध किया था, उनके ट्वीट अब भी मौजूद हैं। साहिबजादों की शहादत इतनी बड़ी है कि उन्हें ‘बाल’ कैसे कहा जा सकता है। विधायक लखबीर सिंह राय ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब परिवार सहित शहीदों की धरती श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और उनके साथ पूरी जिला इकाई भी मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *