• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के इस जिले में खतरे के बादल, दहशत में लोग

गुरदासपुर 04 जुलाई 2025 पंजाब के गुरदासपुर जिले के काहनूवान ब्लॉक के गांव जाफलपुर और जागोवाल बांगड़ में चीते जैसे जंगली जानवर के देखे जाने से लोगों में डर का माहौल बन गया है। इन इलाकों में खेतों के पास घने जंगल और गन्ने की खेती की वजह से जंगली जानवरों की आवाजाही आम बात है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।

गांव जागोवाल बांगड़ के किसान सतपाल सिंह ने बताया कि जब वह अपने खेतों में खाद डालने गया, तो वहां उसे किसी बड़े जंगली जानवर के अजीब पैरों के निशान दिखाई दिए। सतपाल सिंह ने तुरंत उन निशानों की तस्वीरें और वीडियो बना लीं। कुछ दिन पहले ही पास के गांव कोटली हरचंदा के किसान काला ठाकुर ने भी चीते के दिखाई देने की जानकारी दी थी।

जब सतपाल सिंह ने फोटो और वीडियो काला ठाकुर को दिखाए, तो उन्होंने पुष्टि की कि ये निशान चीते के लगते हैं। इसके बाद काला ठाकुर ने यह जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की जांच के बाद भी यह पुष्टि हुई कि ये निशान चीते, तेंदुए या बाघ जैसे किसी जंगली जानवर के हो सकते हैं।

किसानों का कहना है कि यह जानवर खेतों में काम कर रहे लोगों और रात को घरों के बाहर बंधे पालतू पशुओं के लिए खतरा बन सकता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में गुज्जर समुदाय के लोग रहते हैं, जो बकरियां, भेड़ें और गाय-बैलों के बच्चों को पालते हैं। ये सभी जानवर चीते का आसान शिकार बन सकते हैं।

इस मामले में काहनूवान क्षेत्र के वन्य जीव सुरक्षा अधिकारी अमरबीर सिंह पन्नू ने बताया कि कुछ समय पहले कोटली हरचंदा में भी चीते के देखे जाने की खबर आई थी, और अब जागोवाल बांगड़ में भी ऐसे ही निशान मिले हैं। विभाग ने इस जंगली जानवर को पकड़ने के लिए खेतों में एक बड़ा पिंजरा लगा दिया है ताकि उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सके और किसी सुरक्षित जगह भेजा जा सके।

लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और बच्चों व पालतू जानवरों को अकेले बाहर न छोड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *