23 जुलाई 2025 : छत्रपती संभाजीनगर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। बीड निवासी 20 वर्षीय विशाखा विश्वास वंजारे, जिसे एक साल पहले उसके पिता ने लिवर देकर जीवनदान दिया था, अब एक सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठी। हादसा सोमवार की रात ढाई बजे कुंभेफळ इलाके में हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
विशाखा अपनी दो सहेलियों – सानवी शिंगारे और अपेक्षा जमधडे – के साथ ट्रिपल सीट स्कूटी पर सवार होकर चाय लेने निकली थी। रास्ते में एक कार से बचने की कोशिश में उनकी स्कूटी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक चालक को स्कूटी दिखाई नहीं दी और उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
रात को ही साथियों और कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान विशाखा की मौत हो गई। बाकी दो युवतियों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
विशाखा को मिला था जीवनदान
विशाखा बीड की रहने वाली थी और छत्रपती संभाजीनगर के पीपल्स फॉरेन सिक्स साइंस कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। एक साल पहले उसका लिवर खराब हो गया था, जिसके बाद उसके पिता ने अपना लिवर दान कर उसे नई ज़िंदगी दी थी। जीवन सामान्य होने के बाद वह पढ़ाई के लिए संभाजीनगर आई थी। लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को फिर से गहरे शोक में डुबो दिया है।
