• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली के रिहायशी इलाकों में हाहाकार, लोग घरों में कैद

नई दिल्ली 24 जुलाई 2025 दिल्ली में हालांकि ज्यादा वर्षा नहीं हुई बावजूद इसके राजधानी के रिहायशी इलाके जलमग्न दिखे। आलम यह रहा कि रिहायशी इलाकों में सुबह हुई वर्षा का पानी दोपहर बाद तक भरा रहा।

वहीं, कई इलाकों में तो शाम तक पानी जमा होने और कीचड़ होने की स्थिति बनी रही। सुबह की वर्षा के कारण रिहायशी इलाकों में जलभराव से स्कूल जाने वाले बच्चों को अभिभावकों को स्कूल तक छोड़ने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

वहीं, दफ्तर जाने वालों को भी काफी परेशानी हुई। लोग जलभराव और जाम से आशंकित मेट्रो का उपयोग करते हुए ज्यादा नजर आए। वहीं, वर्षा के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई इसलिए मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मध्य दिल्ली की बात करें तो सदर बाजार, तेलीवाडा, विक्रम नगर, दिल्ली गेट, मीना बाजार, कूचा ताराचंद, तुर्कमान गेट, जाकिर हुसैन कालेज, अंसारी रोड जैसे इलाकों में जलभराव हो गया। कई स्थानों पर दोपहर बाद पानी निकल पाया तो वहीं, शाम तक भी कई इलाकों में पानी जमा रहा।

इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के सुबह हुई तेज वर्षा से निचले इलाकों में पानी भर गया। कई प्रमुख सड़कें भी जलमग्न होने से कुछ जगहों पर यातायात प्रभावित रहा। एमबी रोड पर पुल प्रहलादपुर, संगम विहार, देवली और खानपुर के पास पानी भरा होने से जाम लगा रहा।

वहीं मां आनंदमयी मार्ग पर ओखला लैंडफिल साइट के पास भी सड़क पर पानी भरा होने से वाहन रेंगते नजर आए। संगम विहार, देवली और सैनिक फार्म की अंदरूनी सड़कों पर भी घुटने तक पानी भर गया। पानी का स्तर ज्यादा होने से टेंपो से लेकर बाइक तक खराब होकर बंद होते रहे।

महरौली में कालका दास मार्ग पर कुतुब मीनार के पास सड़क टूटी है। बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। यहां भी घुटनों तक वर्षा का पानी भर गया। सिंगल रोड होने के चलते जाम लग गया। संगम विहार, देवली और सैनिक फार्म इलाकों की सड़कों से पानी की निकासी में करीब दो घंटे लग गए।

वहीं संगम विहार स्थित रतिया मार्ग की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। यहां से पानी की निकासी में करीब चार घंटे लगे। पूर्वी दिल्ली में मुख्य सड़कों की बात करें तो एनएच नौ की सर्विक लेन, वजीराबाद रोड, ब्रह्मपुरी रोड, लोनी रोड, पटपड़गंज रोड पर जलभराव हुआ।

बता दें कि जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। मंडोली, हर्ष विहार, श्रीराम कालोनी, कैलाश नगर, गीता कालोनी, चौहान बांगर, वेलकम में रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव हुआ। गणेश नगर अंडरपास में जलभराव हुआ।

रिहायशी इलाकों में आती है सफाई में दिक्कत

राजधानी दिल्ली में मुख्य सड़कों पर जैसे तैसे नालों की सफाई हो जाती है लेकिन निगम को रिहायशी इलाकों में नालों की सफाई में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी प्रमुख वजह नालियों के ऊपर बने लोगों की घरों की सीढ़िया है। इन सीढ़ियों के नीचे गंदगी जम जाती है। जिसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता है। हालांकि, रिहायशी इलाको में चार फिट से कम गहरे नाले भी एमसीडी के पास रहते हैं।

निगम इन नालों की सफाई पूरी होने का दावा तो कर चुका है लेकिन रिहायशी इलाकों में बनी सीढ़ियों की वजह से सफाई नहीं हो पाती है। इससे तेज वर्षा होने पर जल निकासी नहीं हो पाती है और पानी गलियों में जमा हो जाता है।

एनएच नौ पर चलाई नांव, तैराकी भी की

स्थानीय विधायक रविंदर सिंह नेगी के दावों को फैल बताते हुए पूर्व पार्षद गीता रावत ने एनएचनौ पर मंगलम स्कूल के पीछे के रास्ते पर जलभराव में नांव चलाई। इसके अलावा मनीष सिसोदिया के विधायक रहने के दौरान विधायक प्रतिनिधि रहे उपेंद्र तो पानी में तैराकी करते हुए नजर आए।

पूर्व पार्षद गीता रावत ने कहा जिस वक्त विधायक रविंदर नेगी विपक्ष में थे तब वह एनएच-नौ पर नाव चलाकर विरोध जताते थे। अब वह सत्ता में है। अब भी एनएच-नौ पर जलभराव हो रहा है।

आरोप लगाया एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी ने नालों की सफाई में लापरवाही की। इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। विधायक के लिए कहा वह इंस्टाग्राम व फेसबुक पर वीडियो बनाकर सिर्फ सब्सक्राइबर बड़ा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *