• Fri. Dec 5th, 2025

सिविल अस्पताल में बवाल, फौजी ने ASI के साथ किया हंगामा

लुधियाना : सिविल अस्पताल में फिर खुलकर गुंडागर्दी हुई। थाना डिवीजन नंबर-2 और चौकी पुलिस यह गुंडागर्दी रोकने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है। देर रात को फिर अस्पताल की एमरजेंसी जंग का मैदान बन गई। जब अंदर भीड़ ज्यादा होने के कारण जब पूर्व फौजी और उसके परिवार को बाहर इंतजार करने के लिए कहा तो पूर्व फौजी को गुस्सा चढ़ गया। उसने वहां पर मौजूद ए.एस.आई. को चांटा धर दिया और उसके साथ मारपीट की।

एएसआई के मुंह से खून भी बहने लगा। इसके बाद एक अन्य मामले में मैडिकल करवाने आए दो पक्ष एमरजेंसी में भिड़ गए। जब उन्हे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस मुलाजिम ही पीट डाला। 

पहले मामले में टिब्बा रोड का रहने वाला पूर्व फौजी मैडिकल करवाने के लिए एमरजेंसी में आया। उसके साथी भी अंदर जाने लगे तो वहां मौजूद पुलिस मुलाजिम ने उन्हे बाहर खड़े रह कर इंतजार करने को कहा। पूर्व फौजी ने आव देखा न ताव उसके मुंह पर मुक्का धर दिया। आरोपियों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया।

ऐसे ही दूसरे मामले में हैबोवाल में लड़ाई झगड़ा कर दो पक्ष मैडिकल करवाने के लिए आए थे जोकि एमरजेंसी में फिर से आमने सामने हो गए और दोनो पक्षों ने अस्पताल की इमरजेंसी में एक दूसरे की जमकर धुनाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *