• Fri. Dec 5th, 2025

सर्दी से पहले ही तीसरी बार चंडीगढ़ की रात शिमला से ठंडी, जानें मौसम का हाल

चंडीगढ़ 17 नवंबर 2025 : सर्दियों का मौसम अभी शुरू ही हुआ है कि चंडीगढ़ की रातें तीसरी दफा पहाड़ों से ठंडी हो चुकी है। ट्राइसिटी में दिन का तापमान गिरकर 25 डिग्री तक नीचे आ गया है। पंचकूला में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 25 तो चंडीगढ़ में 26.4 डिग्री रहा।

दूसरी तरफ पहाड़ों में चटख धूप होने से तापमान ज्यादा रहता है लेकिन इस बार नवंबर के महीने में चंडीगढ़ और पंचकुला का तापमान शिमला से कम हो चुका है। पहाड़ों के बिलकुल नजदीक होने के कारण उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं का असर से रातें शिमला से ठंडी हुई है। हालांकि 20 नवंबर के आसपास हलके बादल छाने के आसार के बीच दिन और रात का तापमान बढ़ेगा। 

सेहत विशेषज्ञों ने बताया है कि लोग घरों से निकलते समय मास्क लगाकर निकले। दूसरी तरफ बुज़ुर्गों और छोटे बच्चों के लिए मौसम में इतना तेज उतार-चढ़ाव स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने व बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *