• Fri. Dec 5th, 2025

Chandigarh: वाहन चालकों के लिए नई मुसीबत, खड़ा हुआ बड़ा संकट

चंडीगढ़ 28 जुलाई 2025 ड्डूमाजरा और आसपास के सैक्टरों के लिए बीमारियों का सबब बना हुआ डंपिंग ग्राऊंड के बाहर से सड़क से गुजरने वालों के लिए भी हादसे का कारण बनता जा रहा है। अभी तक डंपिंग ग्राऊंड के कूड़े के ढेरों ने लोगों की सेहत के लिए संकट खड़ा किया तो अब डंपिंग ग्राऊंड से हटाया जा रहा कचरा सड़क पर चलने वालों की जान के लिए जोखिम लेकर आया है। डंपिंग ग्राउंड से कचरा हटाने का काम निजी कंपनी को दिया गया है।

डंपिंग ग्राऊंड से ट्रकों में ले जाया जा रहा कचरा सड़क पर इस कद्र बिखेर दिया गया है कि सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया गया है। धनास होकर न्यू चंडीगढ़ जाने वाली सड़क पर कचरा इस कदर बिखेर दिया गया है कि पूरी सड़क लीचेट से भर चुकी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद डंपिंग ग्राऊंड से कचरे के ढेरों को हटाने के आदेश हैं। नगर निगम इन कचरे के ढेरों को हटाने के लिए कई बार हाईकोर्ट से राहत पाने के बाद अभी भी कचरे के ढेरों को नहीं हटा पाया है। अभी भी दावा किया गया है कि जल्द ही इन ढेरों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जएगा।

मुसीबत बना हुआ है डंपिंग ग्राऊंड
कचरे को सही तरीके से डिस्पोज करने की योजना बनाए बगैर वहां लगातार कचरा फेंका जाता रहा। हालत यह बन गए कि वहां कचरे के तीन बड़े पहाड़ बन गए, जिनकी बदबू आसपास ही नहीं बल्कि शहर के कई सैक्टरों के लिए मुसीबत बन गई। आसपास के लोगों ने इस गंदगी से राहत पाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कचरे को हटाने का काम शुरू हुआ, लेकिन शहर से रोजाना आने वाले 400 टन कचरे को ठिकाना लगाना अभी भी मुसीबत बना हुआ है। इसमें भी रोजाना 100 टन वो गीला कचरा है, जिसे ठिकाने लगाना आने वाले दिनों में जद्दोजहद का काम रहेगा। फिलहाल इस गीले कचरे को रखने के लिए 20 एकड़ की नई जगह दी गई है लेकिन अगर उस कचरे को समय पर डिस्पोज नहीं किया गया तो वह जगह भी कचरे का नया पहाड़ कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *