चंडीगढ़ 05 जुलाई 2025: हमेशा की तरह चंडीगढ़ के अजब मौसम के मिजाज का नजारा फिर देखने को मिला। तीन दिनों से साफ मौसम के बाद शुक्रवार को पूरा शहर उमस में भीगा रहा। हवा में 93 फीसदी तक पहुंची नमी की मात्रा ने शहर को पसीने से तरबतर किया, लेकिन शहर के पश्चिमी हिस्से के कई सैक्टरों में दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास बारिश का अच्छा स्पैल आया। सैक्टर-38 के पीछे के सैक्टरों, धनास और सारंगपुर एरिया में अच्छी बारिश हुई। सैक्टर-39 के मौसम विज्ञान केंद्र में दोपहर में 23.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई, लेकिन बाकी हिस्सों में मौसफ साफ रहा।
6 जुलाई से 4 दिन भारी बारिश
एक जुलाई तक 4 दिन हुई रिकार्डतोड़ बारिश के बाद 4 दिन की राहत के बाद 6 जून से फिर मानसूनी बादल आकर शहर के ऊपर आ रहे हैं। इस दौरान 6 से 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। 6 और 7 जुलाई को तो शहर में रोजाना लगभग 100 मिमी के आसपास बारिश के आसार जताए गए हैं। मानसून के दोबारा सक्रिय होने से 9 जुलाई तक ट्राइसिटी समेत पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
