चम्बा 23 अक्टूबर 2024 : चुराह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल में आयोजित 2 दिवसीय उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में तीसा स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा वैष्णवी छाबड़ा ने लाइट फिडेलिटी का मॉडल पेश किया, जोकि आकर्षण का केंद्र रहा।
वैष्णवी ने बताया कि पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाए बिना भी डिजिटल डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। वह भी बिना वाई-फाई के और यह काम एलईडी (प्रकाश उत्सर्जित करने वाले डायोड) लाइट्स से संभव है। यह एलईडी लाइट रोशनी देने के साथ ही डाटा ट्रांसफर करने में भी सक्षम होगी। इस प्रक्रिया में न तो रोशनी में परिवर्तन होगा और न ही बिजली की अधिक खपत होगी।
इससे पहले जिस लाई-फाई (लाइट फिडेलिटी) तकनीक का इस्तेमाल डाटा संचार के लिए किया जाता था, उसमें अधिक ऊर्जा खपत के साथ ही प्रकाश के रंग और तीव्रता पर प्रभाव पड़ता था। इसे इस नई तकनीक में दूर कर लिया गया है। इसमें खास बात यह है कि इसमें वाई-फाई की तरह डाटा चोरी हाेने का भी खतरा नहीं रहेगा।
बता दें कि इस प्रतियाेगिता में क्षेत्र के करीब 175 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्होंने प्रदर्शन, संवाद और मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खंड परियोजना अधिकारी राजेंद्र, ऑब्जर्वर प्रिंसीपल घनश्याम ठाकुर चिल्ली स्कूल और प्रिंसीपल रविंद्र कुमार थल्ली स्कूल समेत अन्य मौजूद रहे।
