• Fri. Dec 5th, 2025

CBSE बोर्ड एग्जाम: सतर्क रहें स्टूडेंट्स, कभी भी आ सकती है फ्लाइंग टीम

लुधियाना 15 फरवरी 2025 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की शनिवार से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए बोर्ड अधिकारी दिन भर तैयारियों बारे अपडेट लेते रहे। सी.बी.एस.ई. चंडीगढ़ रिजन के रिजनल ऑफिसर राजेश गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की ओर से चंडीगढ़ रिजन के अधीन आते पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर व लेह में कुल 425 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें करीब 2.74 लाख परीक्षार्थी दोनों कक्षाओं के लिए अपीयर होंगे। इनमें लगभग 1.27 लाख परीक्षार्थी 12वीं जबकि 1.47 लाख कैंडीडेट्स 10वीं कक्षा के लिए अपीयर होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सी.बी.एस.ई. चंडीगढ़ में पहली बार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम पर परीक्षा से जुड़ी हर तरह की शिकायतों की एंट्री कर उसका समाधान करने की कोशिश की जाएगी।

रिजनल ऑफिसर गुप्ता ने बताया कि यह कंट्रोल रूम परीक्षा वाले दिन सुबह 7.30 बजे से  शाम 5.30 बजे तक कार्य करेगा। चंडीगढ़ कंट्रोल रूम के लिए 4 अधिकारी, लेह और कारगिल के लिए विशेष रूप से 2 नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। सी.बी.एस.ई. ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। छात्रों को दिए गए समय से पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिन पर अपडेट लेते रहे चेयरमैन राहुल सिंह :
उधर परीक्षाओं को सुचारू ढंग से करवाने के लिए सी.बी. एस. ई. के चेयरमैन राहुल सिंह और कंट्रोलर एग्जामिनेशन डा. संयम भारद्वाज भी पूरी तरह से एक्टिव हैं और देशभर के परीक्षा केंद्रों बारे पल-पल की अपडेट रिजनल अधिकारियों से ले रहे हैं। इस संबंधी चेयरमैन ने शुक्रवार को परीक्षा से जुड़े सभी अधकारियों, एग्जामिनेशन कंट्रोलरों, स्कूलों के साथ करीब 4 घंटे तक वैबीनार मीटिंग करके परीक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

किसी भी समय पहुंच सकती है फ्लाइंग टीमें
बताया जा रहा है कि सी.बी.एस.ई. की ओर से फ्लाइंग टीमें परीक्षा केंद्रों की चैंकिंग के लिए किसी भी समय पहुंच सकती हैं। इसके लिए बाकायदा टीमें दिल्ली व चंडीगढ़ से विभिन्न शहरों में पहुंच चुकी हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। 10वीं कक्षा का शनिवार को पहला पेपर इंगलिश विषय का होगा जबकि 12वीं का एंटरप्रिन्योरशिप का होगा। 12वीं का इंगलिश विषय का पेपर सोमवार 17 फरवरी को होगा।

अफवाहें फैलाने वालों पर नजर
सी.बी.एस.ई. ने परीक्षा के दौरान नकल की अफवाह फैलाने वालों को भी लेकर आगाह किया है। अगर किसी भी अराजक तत्व की तरफ से पेपर लीक, प्रश्नपत्र आने का दावा या फिर बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी अन्य तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ आई.पी.सी. और आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोई परेशानी आए तो डायल करें कंट्रोल रूम का नंबर
75895-60901 और 75895-60902
व्हाट्सएप नंबर 75895-60900 कारगिल कंट्रोल रूम के लिए 80828-47497
लेह के लिए 84940-66491
ईमेल आई.डी. परीक्षा 2025@cbseshiksha.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *