पंजाब 13 अगस्त 2024 : पंजाब में फेक व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को धमकाया जा रहा है या फिर फिरौती मांगी जा रही है। ऐसा ही ताजा मामला फाजिल्का से सामने आया है जहां एक फलों की रेहड़ी लगाने वाले को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करके उसे कहा कि वह सी.आई.ए. स्टाफ से बोल रहे हैं। पहले उन्होंने फल बेचने वाले से परिवार की सारी डिटेल मांगी और कहा कि सी.आई.ए. स्टाफ ने उसका बेटा गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे की गिरफ्तारी सुन वह घबरा गया और फल बेचने वाले पहले फोन बंद किया और दुबई में बैठे बेटे को फोन लगाया तो उसने फोन उठा लिया। जिसके बाद उसकी सांस में सांस आई। फल विक्रेता का बेटा दुबई में एक निजी कंपनी में काम करता है। फिर उसे जाकर पता चला कि उसे फेक व्हाट्सएप कॉल आई है। ऐसे में उसने प्रशासन से निवेदन किया है कि ऐसी व्हाट्सएप कॉलों पर लगाम लगाई जाए। फेक व्हाट्सएप कॉल आने से लोग जल्दबाजी में घबरा जाते हैं। कई बार तो अपना माली नुकसान कर बैठते हैं।
