• Fri. Dec 5th, 2025

Jalandhar में बढ़े बीमारी के केस, लोगों को सावधान रहने की अपील

जालंधर 12 सितंबर 2025 : जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, वीरवार को 5 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले के डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 15 पर पहुंच गई है जिनमें से 6 रोगी शहरी तथा 9 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले है।

जिला एपिडैमोलोजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि वीरवार को डेंगू संदिग्ध जिन रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए और इनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इनमें से 3 रोगी अन्य जिलों से संबंधित पाए गए। डॉ आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने वीरवार को 3065 घरों में सर्वे किया और उन्हें 15 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। विभाग की टीमें जिले में अब तक 408757 घरों का सर्वे कर चुकी है और उन्हें इस दौरान 1122 घरों एवं 1258 कंटेनर्स में से लारवा मिला जिसे उन्होंने पूरी तरह नष्ट करवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *