• Fri. Dec 5th, 2025

सोढल रेलवे ट्रैक पर श’व मिलने का मामला, जांच में सनसनीखेज खुलासा

जालंधर 19 अप्रैल 2025 टांडा फाटक से सोढ़ल फाटक जाती रोड पर रेलवे ट्रैक के नजदीक कूड़े के ढेर से मिले जले, गले और सड़े शव के मामले ने इंसानियत और हैवानियत को एक ही कटघरे में खड़ा कर दिया। पुलिस ने शव फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पता लगा कि मृतक कोट बाबा दीप सिंह में बने 40 क्वार्टर में रहता था जिसकी बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उसका कोई रिश्तेदार न होने के कारण उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक नजदीक फैंक दिया।

इस मामले में ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया नजर बनाए हुए थे। उनके पास कुछ इनपुट थे जिन्होंने कुछ दिन पहले की सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करवाई तो सफेद एक्टिवा कैद हो गई। रातों रात पुलिस ने एक्टिवा नंबर ट्रेस करके नवाब कपूर सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह और उसके रिश्तेदार लाल बाबू उर्फ मुखिया दोनों निवासी कोट बाबा दीप सिंह नगर को काबू कर लिया।

पुलिस ने दोनों को काबू करके पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। नवाब ने कबूला कि मृतक का नाम जीतू है जो असम का रहने वाला है। वह उन्हीं के साथ क्वार्टर में रहता था। जीतू कुछ दिनों से बीमार था लेकिन बीते शनिवार उसकी मौत हो गई। उसका यहां कोई रिश्तेदार नहीं था जिसके चलते मालिक के कहने पर वह शव को रजाई में बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेंक आएं।

उन्होंने कहा कि आग उन्होंने नहीं लगाई लेकिन शव उन्होंने ही फैंका था। पुलिस जीतू के क्वार्टर में भी पहुंची जहां एक डायरी मिली। पुलिस को डायरी से कुछ मोबाइल नंबर मिले लेकिन सभी को मोबाइल करने पर उन्होंने जीतू को पहचानने से मना कर दिया। उधर पुलिस की माने तो नवाब और लाल बाबू को काबू करके उनकी गिरफ्तारी दिखा कर जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अगर हत्या के तथ्य सामने आए तो हत्या की धारा जोड़ कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि वीरवार सुबह टांडा फाटक से सोढ़ल फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला था। शव जला हुआ था और बुरी तरह से सड़ चुका था। शव पर कीड़े रेंग रहे थे जिसकी जांच थाना आठ की पुलिस ने शुरू की लेकिन ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया के इनपुट के बाद मामला 12 घंटों में ही ट्रेस हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *