मुल्लांपुर दाखा 23 अक्टूबर 2024 : थाना दाखा की पुलिस ने गुरचेतन सिंह निवासी कैलपुर के बयानों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राज कुमार निवासी जालंधर ने उनके बेटे लवप्रीत सिंह को पुलिस में भर्ती करने के लिए उनसे 8 लाख में सौदा हुआ। उन्होंने 4,72,000 रुपये ले लिए और न तो उसके बेटे को नौकरी दी और न ही पैसे लौटाए। मामले की जांच ए.एस.आई. तरसेम सिंह कर रहे हैं।
