10 अगस्त 2024 : कल देर रात दबुर्जी बाईपास के पास एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस मौके पर मिली जानकारी के अनुसार युवक कार में सवार होकर पठानकोट से गुरदासपुर की तरफ आ रहे थे, जब वे बाईपास के पास थे। जब वे दबुर्जी गांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा। उन्होंने गाड़ी रोकी और आग की लपटें निकलने लगीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी।
जब तक गुरदासपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। इस मौके पर करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही, जिससे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाके के निवासियों का कहना है कि आग लगने पर ब्रिगेड की गाड़ी का दीनानगर में होना जरूरी है क्योंकि गुरदासपुर दूर का इलाका होने के कारण जब भी गाड़ी आती है तो आग से सबसे ज्यादा नुकसान होता है।
