• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत में कार चालकों की दबंगई, एंबुलेंस का रास्ता रोका, फिर…

1 फरवरी, 2025, हरियाणापानीपत में शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने गलत साइड में जाकर सिविल अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस के आगे अपनी गाड़ी अड़ाकर रास्ता रोक लिया। एम्बुलेंस में मरीज मौजूद था। कार सवार युवक गाड़ी से बाहर आकर एम्बुलेंस को ही हटाने का इशारा करते रहे, लेकिन अपनी गाड़ी पीछे नहीं हटाई, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। 

एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने गाड़ी चालकों को गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, लेकिन गाड़ी चालक एंबुलेंस के आगे गाड़ी अड़ाकर खड़े रहे और एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन युवकों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब कार चालकों ने गाड़ी नहीं हटाई तो एंबुलेंस चालक ने युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो युवक एंबुलेंस की तरफ मारपीट करने की ईरादे से आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने एंबुलेंस का शीशा ऊपर करके गाड़ी लॉक कर ली।

वहीं एम्बुलेंस में मौजूद जच्चा-बच्चा और उनके परिवार के लोग भी शरारती तत्वों की इस वारदात से घबरा गए, जिसके चलते एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने डायल 112 पर बात करवा दी, जब सड़क पर लंबा जाम लग गया और अन्य वाहन चालकों का कार चालक युवकों पर दबाव बढ़ने लगा तो उसके बाद उन्होंने गाड़ी पीछे ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *