11 अगस्त 2025 : शिरूर पुलिस ने ‘खोक्या’ के घर पर छापा मारने के बाद वहां से वन्यजीवों के शिकार का सामान, जानवरों का मांस और गांजा बरामद किया था। इस मामले में एडवोकेट राजन धसे ने पैरवी की, जिसके आधार पर शिरूर कासार के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसका जमानत अर्ज मंजूर कर लिया है।
शिरूर के दिलीप ढाकणे और उनके बेटे महेश ढाकणे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतीश भोसले उर्फ ‘खोक्या’ की दहशत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
