• Tue. Jan 27th, 2026

कनाडा की सबसे बड़ी चोरी का मोस्ट वांटेड चंडीगढ़ में पकड़ा गया

पंजाब 15 फरवरी 2025 कनाडा में सबसे बड़ी चोरी मामले में सनसनीखेज खबर सामने आई है कि चोरी में वांटेड मास्टरमाइंड चंडीगढ़ में परिवार के साथ रह रहा है। मास्टरमाइंड पूर्व एयर कनाडा प्रबंधक सिमरनप्रीत पनेसर पर कनाडा में 2023 में हुई चोरी के आरोप लगे हैं जो उस समय ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रह रहा था, ने चोरी के बाद कनाडा छोड़ दिया और भारत आ गया जिसे कनाडा की पील पुलिस ने लोकेट किया है। इस मामले में अब तक 9 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं जिनमें से कुछ पर चोरी, साजिश, और अपराध से प्राप्त संपत्ति रखने के आरोप हैं।

वहीं यह बात भी सामने आई थी कि उक्त घटना के मामले में सिमरनप्रीत आत्मसमर्पण कर देंगे लेकिन अभी तक उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया है। सिमरनप्रीत सिंह ने मीडिया के सामने आने से भी मना कर दिया है। चंडीगढ़ के बाहरी इलाकों में जहां वह परिवार के साथ रह रहा है वहां आसपास के लोगों से उसका कहना है कि उसका मामला हल हो गया है। वह कनाडा लौटने की तैयारी में है। कनाडा की पील क्षेत्रीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरी के मास्टरमाइंड सिमरनप्रीत सिंह के आत्मसमर्पण के इंतजार में है। बता दें कि 6,600 सोने की छड़ें कुल वजन 400 किलोग्राम और लगभग 2.5 मिलियन डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्राएं टोरंटो के पियरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो परिसर से चोरी हुई थीं। यह सारा सामान ज्यूरिख से आई फ्लाइट से उतारा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *