• Fri. Dec 5th, 2025

नकल के खेल का भंडाफोड़, फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

जींद 04 मार्च 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान नरवाना में एक युवक को दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में केंद्र अधीक्षक मनरूप ने बताया कि परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नरवाना में जांच के दौरान पाया गया कि जयवीर नामक छात्र की जगह डूमरखा कलां निवासी गौरव परीक्षा दे रहा था। गौरव ने कंप्यूटर से फर्जी रोल नंबर और क्यूआर कोड तैयार कर परीक्षा में बैठने की कोशिश की थी।


कमरा नंबर 15 में सुपरवाइजर सुनील कुमार की ड्यूटी थी। जब जांच टीम वहां पहुंची, तो विद्यार्थी पर संदेह हुआ। गहन जांच के बाद पुष्टि हुई कि वह दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार ने बताया कि केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *